देश में बना देसी लड़ाकू विमान तेजस एक बार फिर विदेश में भारत की शान बढ़ाएगा.... तेजस (Tejas) बुधवार से श्रीलंका में शुरू होने जा रहे एयर शो (Air Show) में अपनी ताकत दिखाएगा। आपको बता दें कि श्रीलंका की एयर फोर्स (Indian Air Force) 70 साल पूरा कर चुकी है। इस मौके पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। यह शो तीन मार्च से लेकर पांच मार्च तक चलेगा।
#SrilankaAirShow #Tejas #IAF #IndianAirForce